Elvish Yadav Case Update: एल्विश के `लाई-डिटेक्टर टेस्ट` में पूरी पड़ताल
सोनम Mar 21, 2024, 02:11 AM IST Elvish Yadav Case Update: जेल में एल्विश ना तो ठीक से खाना खा रहा है और ना ही उसे ठीक से नींद आ रही है. गिरफ्तार एल्विश की बेचैनी इसलिए भी बढ़ रही है क्योंकि उसके इर्द-गिर्द शिकंजा कसता जा रहा है.आज पुलिस ने उसके दो और साथियों गिरफ्तार कर लिया...विनय और ईश्वर नाम के उसके दोस्तों पर आरोप है कि वो एल्विश को सांप और ज़हर की सप्लाई करते थे.