Aapka Sawal: `UPSC रिजल्ट` में `जिहाद` की बात क्यों ?
सोनम Apr 18, 2024, 01:48 AM IST कुछ लोग UPSC रिजल्ट में मजहब ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं...इस रिजल्ट को भी सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं । कल सोशल मीडिया पर UPSC जिहाद और मुस्लिम छात्र जैसे शब्द ट्रेंड कर रहे थे । दरअसल इस बार UPSC में 51 मुस्लिम कैंडिडेंट सफल हुए हैं...और टॉप 100 में 5 उम्मीदवार मुस्लिम हैं । पिछली बार...UPSC में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों की संख्या..29 थी । इन्हीं आंकड़ों के आधार कुछ लोग मेरिट लिस्ट में मजहब ढूंढ रहे हैं.