Aapka Sawal: `जिन्न`...`घुसपैठिये`...ओवैसी बौखला गए ?
सोनम Fri, 26 Apr 2024-11:44 pm,
Aapka Sawal: 2024 के चुनाव में जिन्न और घुसपैठिये क्या ओवैसी इसीलिए बौखलाए ? कल असदुद्दीन ओवैसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में थे। ओवैसी के बारे में आप सभी जानते हैं कि वो खुद को देश में मुस्लिमों के इकलौते मसीहा बताने की कोशिश करते रहे हैं। इस बार तो उन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी को ही शहीद बता दिया। वैसे, ज़ी न्यूज़ अपराधी को शहीद बताने वाली सोच के खिलाफ बुलंद आवाज़ उठाता रहा है। इसलिए इस मुद्दे को तूल देने की जरूरत नहीं है। लेकिन उन्होंने पीएम मोदी के मुस्लिम वाले बयान पर क्या जवाब दिया, ये मैं आपको जरूर दिखाऊंगा। इस बार, बड़ी बात ये है कि दूसरे चरण का पूरा चुनाव प्रचार मुसलमान पर टिका रहा। सोचिए, कांग्रेस के घोषणा पत्र लॉन्च होने के बाद पहले मुस्लिम लीग का मुद्दा उठा फिर मंगलसूत्र की बात हुई। उसके बाद तीन दिन तक मुस्लिम आरक्षण पर बयानबाजी चलती रही और आज शरिया के साथ जिन्न भी सियासी दंगल में ट्रेंड कर रहा है। अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस संविधान हटाकर शरिया लागू करना चाहती है। तो गिरिराज सिंह ने ओवैसी को जिन्न बताते हुए कहा- कि वो देश के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं। देखिए, कैसे चुनाव में तुष्टीकरण का मुद्दा चल रहा है?