Aapka Sawal: शहबाज का कटोरा नवाज ने क्यों उठाया?
सोनम Apr 25, 2024, 02:36 AM IST ईरान के राष्ट्रपति जब पाकिस्तान में थे. उसी समय पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ पाकिस्तान से चीन रवाना हो गये..दावा ये है कि नवाज़ शरीफ प्राइवेट विजिट पर चीन गये हैं..पाकिस्तानी खुद ही सवाल पूछ रहे हैं कि इतनी इंपोर्टेंट विजिट के बीच नवाज़ पाकिस्तान से बाहर क्यों गये..अब पता चला कि पाकिस्तान ने अलग-अलग देशों में अपना कटोरा भेजा है.