Baat Pate Ki: राहुल गांधी ने वास्तविक लोको पायलटों से मुलाकात नहीं की?
सोनम Jul 06, 2024, 22:26 PM IST Baat Pate Ki: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया और लोक पायलट की लॉबी से मुलाक़ात की। लेकिन रेलवे के बयान से इस मुलाक़ात पर सवाल खड़े हो गए। दरअसल, राहुल गांधी अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और क्रू लॉबी का दौरा किया। साथ ही ऐसा दावा किया कि उन्होंने लोको पायलट के साथ उनकी समस्याओं पर बात की। लेकिन रेलवे ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया.