Delhi University छात्र संघ चुनाव 2023 में ABVP की प्रचंड जीत !
Sep 24, 2023, 08:56 AM IST
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने दावा किया है कि उनकी तीन सीटों पर ऐतिहासिक जीत हुई है. अध्यक्ष पद पर तुषार डेढ़ा, सचिव पद पर अपराजिता और सह-सचिव पद पर सचिन बैसला ने प्राप्त की शानदार जीत.