Halal Certification News: हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर फर्जीवाड़े के खेल पर एक्शन शुरू
Nov 18, 2023, 14:35 PM IST
यूपी में हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर फर्जीवाड़े के खेल पर एक्शन शुरू हो गया है. लखनऊ के हजरतगंज थाने में शैलेंद्र कुमार शर्मा नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है. इस FIR में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों के नाम है. साथ में उन संस्थाओं के भी नाम है जो कि हलाल सर्टिफिकेशन जारी करते है. बड़ी खबर ये है कि सीएम योगी ने खुद हलाल सर्टिफिकेट के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े पर संज्ञान लिया है. वहीं खबर ये भी है कि यूपी में ऐसे प्रोडक्ट्स की बिक्री पर बैन लग सकता है. दरअसल यूपी में कुछ कंपनियां हलाल सर्टिफिकेशन के नाम गोरखधंधा कर रही थी. इसके साथ ही डेयरी, कपड़ा, चीनी, नमकीन, मसाले, और साबुन को भी हलाल सर्टिफाइड करवा रहे थे.