OCCRP की Report पर Adani Group का बड़ा बयान, बोले, `साज़िश के तहत रिपोर्ट बनाई गई`
Aug 31, 2023, 11:10 AM IST
Adani Group on OCCRP: OCCRP की रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप का बयान सामने आया है. अडानी ग्रुप ने कहा कि साजिश के तहत रिपोर्ट बनाई गई. हम सभी आरोपों को अस्वीकार करते हैं. जानबूझकर झूठी रिपोर्ट बनाई है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट से फिर दुष्प्रचार की कोशिश की जा रही है.