Taal Thok Ke: अखिलेश के इशारे पर `अधर्म`? स्वामी के बोल..चुनावी प्रयोग?
Aug 28, 2023, 21:20 PM IST
समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से एक बार फिर बवाल मच गया है. उन्होंने हिंदू धर्म को एक धोखा बताया है, जिसके बाद यूपी में सत्ताधारी भाजपा आग बबूला हो गई है. स्वामी प्रसाद ने कहा कि ब्राह्मणवाद की जड़ें काफी गहरी हैं और ब्राह्मण धर्म को ही हिंदू धर्म कहा जा रहा है.