Rahul Defamation Case: Sambit Patra के वार पर Adhir Ranjan का पलटवार,बोले, `गुजरात पाकिस्तान नहीं`
Apr 03, 2023, 12:54 PM IST
2019 के मानहानि मामले में आज राहुल गांधी सूरत कोर्ट में सज़ा के खिलाफ याचिका दर्ज करने के लिए जा रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी के संबित पात्रा ने कड़ा प्रहार करते हुए कांग्रेस को घेरा। इसका पलटवार करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा बयान दिया। जानें क्या कुछ कहा।