Kasam Samvidhan Ki: अधीर रंजन चौधरी और ममता की `लड़ाई` क्या 2024 चुनाव पर असर डालेगी?
Jan 05, 2024, 22:58 PM IST
Kasam Samvidhan Ki: उत्तर 24 परगना में ED की टीम पर हमले के बाद पश्चिम बंगाल का सियासी पारा एकदम टॉप पर पहुंच गया है। ED की टीम राशन घोटाले में TMC नेता शाहजहां शेख के घर छापा मारने पहुंची थी। 200 लोगों की भीड़ ने ED और CRPF टीम पर हमला कर दिया। जमकर तोड़फोड़ हुई, कई अफसर घायल हुए। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी संज्ञान लिया है। TMC नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया है। पर बीजेपी कह रही है ये सुनियोजित हमला है, NIA जांच होनी चाहिये। नई बात ये कि इस हमले को लेकर INDI अलायंस में ममता बनर्जी की पार्टनर कांग्रेस ने भी फ्रंट खोल दिया है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा- गुंडागर्दी और अराजकता ही ममता बनर्जी का राज है। अधीर रंजन वैसे भी ममता के खिलाफ़ खुद को बोलने से नहीं रोक पाते हैं। हमले के बाद उन्होंने सीट बंटवारे वाली भड़ास भी निकाल दी। ममता का बयान था कि बंगाल में कांग्रेस को 2 से ज़्यादा सीटें नहीं देंगी। अधीर रंजन ने भी कहा कि कांग्रेस किसी की दया की पात्र नहीं है। ये तनातनी ऐसे वक्त पैदा हुई है जब INDI अलायंस सीट बंटवारे के करीब है। अधीर रंजन के साथ लेफ्ट भी ताल मिला रह है कि ममता बनर्जी से साथ निभा पाना मुश्किल होगा। गठबंधन के नेता कह रहे हैं कि ये तो चलता रहता है, लेकिन इसका गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।