Adhir Ranjan Chowdhury vs Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन में दरार!
Jan 04, 2024, 23:45 PM IST
इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मचा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी पार्टी के नेता सीच बंटवारे को लेकर बयान देते रहते हैं. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीधे टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, पता नहीं किसने ममता से भीख मांगी है. हमने तो कोई भीख नहीं मांगी. ममता खुद ही कह रही हैं कि वो गठबंधन चाहती हैं. हमें ममता की दया की कोई जरूरत नहीं है. हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं.