Delhi Ordinance Bill in Parliament: संसद में अधीर रंजन ने क्यों कहा `तो हिंदुस्तान तबाह हो जाएगा`!
Aug 03, 2023, 20:55 PM IST
Delhi Ordinance Bill in Parliament: दिल्ली बिल पर आज संसद में जमकर बवाल हुआ. अधीर रंजन चौधरी ने संसद में भड़कते हुए कहा तो हिंदुस्तान तबाह हो जाएगा. कांग्रेस नेता ने कहा अध्यादेश क्यों, बिल ला सकते थे.