Aditya L1 ने पूरा किया अपना दूसरा मैनूवर! सूर्य से `साक्षात्कार` सुलझेगी पहेली | ISRO Sun Mission
Sep 05, 2023, 12:01 PM IST
Aditya L1 Mission: चंद्रयान 3 की सफल कामयाबी के बाद अब नजर आदित्य एल 1 मिशन (aditya l1 kab pahuchega) पर है. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर(isro aditya l1 mission) से 2 सितंबर को इसका प्रक्षेपण किया गया था. करीब चार महीने के सफर के बाद इसे सूर्य और पृथ्वी के अक्ष में स्थित एल 1 प्वाइंट पर स्थापित किया जाएगा. इस समय यह यान दूसरी छलांग में 282 किमी के घेरे में 40,225 किमी की दूरी पर स्थित कक्षा में स्थापित हो चुका है.