Aditya-L1 Launch: ISRO के मिशन Aditya-L1 का काउंटकाउन शुरू, कल 11.50 मिनट पर होगा लॉन्च
Sep 01, 2023, 18:20 PM IST
Solar mission: ISRO के सोलर मिशन Aditya-L1 का काउंटकाउन शुरू हो गया है, कल 11.50 मिनट पर भारत का सोलर मिशन लॉन्च होगा। बता दें कि दुनियाभर से सूरज पर 22 मिशन जा चुके हैं, जिसमे से अकेले नासा ने 14 मिशन सूर्य पर भेजे हैं।