Aditya L1 Sun Mission: `आदित्य` का आज सूर्य से साक्षात्कार
Jan 06, 2024, 14:17 PM IST
Aditya L1 Sun Mission Update: आज ISRO एक और इतिहास रचने वाला है. आदित्य L-1 पहुंचा सूर्य के करीब पहुंचा है. बता दें हेलो ऑर्बिट में आदित्य L-1 स्थापित होगा. जो की शाम 4 बजे L-1 प्वाइंट तक पहुंचेगा. ISRO ने ट्वीट कर लिखा है कि हेलो कक्षा में आदित्य-एल1 को स्थापित करने के लिए अंतिम मैनुअर को परफॉर्म किया जाएगा.