Aditya L1 Sun Mission Update: लैग्रेंज पॉइंट पर पहुंचा आदित्य L-1
Jan 06, 2024, 18:47 PM IST
Aditya L1 Sun Mission Update: आज ISRO ने रच दिया एक और इतिहास . ISRO को आदित्य L1 को सूर्य के करीब Halo Orbit में स्थापित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ISRO की इस कामयाबी पर बधाई दी है. इस मिशन पर NASA समेत दुनिया की कई स्पेस एजेंसियों की नजर है.