New Parliament Inauguration: Draupadi Murmu को न्योता देने पर वकील CR Jaya Sukin ने दायर की याचिका
May 26, 2023, 10:34 AM IST
New Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासत गर्माती हुई दिखाई दे रही है। वकील सीआर जया सुकिन ने उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को न्योता देने पर याचिका दायर की है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें इस याचिका में वकील सीआर जया सुकिन ने क्या कुछ लिखा।