मध्य प्रदेश में धार भोजशाला के सर्वे रिपोर्ट पर वकील विष्णु जैन ने क्या कुछ कहा देखें
Vishnu Jain on Dhar Bhojshala ASI Survey Report Update: मध्य प्रदेश में धार भोजशाला के सर्वे से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। धार भोजशाला के सर्वे की रिपोर्ट आज हाई कोर्ट में पेश कर दी गई है। ASI ने इंदौर हाई कोर्ट में 2000 पन्नों की रिपोर्ट पेश की। भोजशाला का सर्वे 98 दिनों तक चला। इस दौरान ASI को 1700 से अधिक अवशेष और प्रमाण मिले। ASI ने बताया कि GPS और GRS समेत कार्बन डेटिंग की मदद से सर्वे किया गया। इस बीच धार भोजशाला सर्वे रिपोर्ट पर वकील विष्णु जैन का बड़ा बयान सामने आया है।