Afghanistan Beat Pakistan: Shoaib Akhtar को पता था पाकिस्तान टीम हारेगी!
Oct 23, 2023, 23:20 PM IST
Afghanistan Beat Pakistan LIVE Update: विश्व कप 2023 के मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है..अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने 77 रन की नाबाद पारी खेली। The Cricket Show में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने इशारों इशारों में कहा कि अख्तर को पता था कि पाकिस्तान की टीम हारेगी।