जनाजे में शामिल हो सकती हैं अफशां अंसारी
सोनम Mar 29, 2024, 17:36 PM IST Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां भी उसके काले कारनामों में उनके साथ रही इतना ही नहीं मुख्तार के जेल जाने के बाद उसके काले साम्राज्य को बढ़ाने का काम भी अफशां अंसारी ही करती रहीं. एक तरफ शाइस्ता परवीण दूसरी तरफ अफशां अंसारी. यूपी के दो बड़े माफियाओं की वो राज़दार जो कि अब फरार हैं और दोनों के शौहर अब इस दुनिया से जा चुके हैं. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां ये दोनों ही पुलिस के हत्थे से बाहर हैं और दोनों ही अपने पति के जेल में रहने के बाद उनके काले कारोबार को आगे बढ़ा रही थीं. अतीक अहमद की मौत के बाद उनकी पत्नी शाइस्ता के उनके जनाजे में शामिल होने की बातें हो रही थी. अब ठीक ऐसी ही खबरें अफशां अंसारी को भी लेकर हैं और अफशां अंसारी भी अपने पति के जनाज़े में शामिल हो सकती हैं. शाइस्ता की ही तरह अफशां अंसारी भी अपने पति के काले साम्राज्य में शामिल थी. अफशां पर तो पुलिस ने ईनाम भी घोषित कर रखा है.