DNA: खत्म हुआ 500 वर्षों का वनवास, आ गए श्रीराम | Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha | Ram Lala

Jan 23, 2024, 00:10 AM IST

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: आज दुनियाभर में मौजूद हिंदू धर्म के मानने वालों की 500 वर्षों की तपस्या पूरी हो गई। करीब 3 दशकों तक टेंट में रामलला को देखकर, जो संत आंसू बहाते थे, वो आज खुशी से झूम रहे थे। शहनाइयों की धुन...शंख की गूंज के बीच आज भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरा हुआ। श्रीराम का मोहक बाल रूप देखकर, वहां मौजूद लोग धन्य हो गए। श्रीराम के बालरूप की प्राण प्रतिष्ठा के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 11 दिनों से व्रत कर रहे थे। वो जमीन पर सोकर, खुद के हाथों से होने वाले अद्वितीय कार्य के लिए तन और मन से खुद को शुद्ध कर रहे थे। आज जब वो मंदिर परिसर में दाखिल हुए, सबकी नजरें उन पर ही थी, क्योंकि उनके आने का मतलब था, प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। सुनहरे रंग का भारतीय परिधान पहने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेज़ कदमों से श्रीराम मंदिर की पैड़ियों की तरफ बढ़े। उनके हाथों में लाल रंग का अंगवस्त्र और उस पर चांदी का एक छत्र था जिसे रामलला को समर्पित किया जाना था। शहनाई और शंख की ध्वनि ने प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को और भी राममय कर दिया था।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link