Umesh Pal Hatyakand: Asad Ahmed-Ghulam समेत अब तक 4 माफिया ढेर, अगला किसका नंबर?
Apr 13, 2023, 16:00 PM IST
उमेश पाल हत्याकांड मामले में आज यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद, गुलाम समेत अब तक 4 माफियाओं को ढेर कर दिया है। सवाल ये उठता है कि अब अगला किसका नंबर हो सकता है।