Ayodhya के बाद अब South Korea में बनेगा राम मंदिर, जानिए भव्य मंदिर बनाने का प्लान
May 27, 2023, 15:58 PM IST
Ram Mandir in South Korea: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तर्ज पर साउथ कोरिया में भी भव्य राम मंदिर की मांग की जा रही है. जिसके लिए साउथ कोरिया की राजधानी सियोल की एक कोरियाई-कनाडाई महिला उद्यमी जेना चुंग भारत में देरा जमाए हुए है. जेना चुंग कोरिया के गिम्हे शहर में भगवान राम का मंदिर बनाने के अपने प्रस्ताव के लिए समर्थन हासिल करने के लिए कई महीनों से भारत में लगातार बातचीत कर रहीं हैं.