अकोला में एक टीचर पर 6 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप
सोनम Aug 21, 2024, 13:51 PM IST महाराष्ट्र से ही एक और दरिंदगी का मामला सामने आया है. अकोला में एक टीचर पर 6 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप है. आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोप है कि वो पिछले चार महीने से स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को अश्लील वीडियो दिखा रहा था. जब घरवालो की इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस थाने में टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जानकारी के मुताबिक आरोपी टीचर पिछले चार महीने से छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहा था. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.