अब होगा आदमखोर का शिकार!
सोनम Sep 04, 2024, 16:23 PM IST यूपी के बहराइच में भेड़ियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बहराइच के बाद भेड़िया अब सीतापुर के लोगों को भी निशाना बना रहा है। इस बीच भेड़ियों के हमलों को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए स्पेशल शूटरों की टीम का इंतज़ाम किया गया है। तो वहीं अब भेड़ियों का शिकार करने की परमिशन मिल गई है।