BIHAR के बाद BABA BAGESHWAR के गुजरात दौरे पर भी होगा विवाद
May 26, 2023, 22:32 PM IST
BIHAR के बाद BABA Bageshwar धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुजरात के दौरे पर पहुंचे हैं, अहमदाबाद में भी बाबा के कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है। उनको देखने पहुंची हजारों की भीड़ जमकर जयकारे लगाए।