दुबई के बाद सऊदी अरब में बाढ़ से तबाही
सोनम May 03, 2024, 11:56 AM IST सऊदी अरब के रेगिस्तान में ऐसी भयंकर बाढ़ आई कि गाड़ियां बह गईं. जिन इलाकों में दूर-दूर तक पानी नहीं दिखता था वहां पर सड़कें डूब गईं, गाड़ियां बह गईं और रास्तों पर उफनती नदी बहने लगी. मक्का और मदीना में गरजदार बारिश के साथ बाढ़ आई.