`आजादी के बाद मुसलमानों के साथ भेदभाव हुआ`- AIMIM प्रवक्ता
Nov 26, 2023, 02:18 AM IST
तेलंगाना में बड़ी ज़मीन ढूंढ रही बीजेपी, राज्य में मुस्लिम आरक्षण खत्म करने का पासा बार- बार फेंक रही है.साफ कह रही है मुस्लिम आरक्षण , गरीब-वंचित,दलितों-पिछड़ों का हक छीनने की साजिश है.और अगर बीजेपी सत्ता में आई तो मुस्लिम आरक्षण खत्म होगा. तुष्टीकरण बंद होगा. कांग्रेस ने तेलंगाना में मुस्लिमों के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी करके खुद को सबसे बड़ा हितैषी दिखाने का पासा भी फेंका रख गया है.