Taal Thok Ke: मंदिर, फिर मुहूर्त, अब मूर्ति?
Jan 19, 2024, 21:03 PM IST
Taal Thok Ke: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. इस बीच, शुक्रवार को रामलला की प्रतिमा के मुख की पहली तस्वीर सामने आई है. इस बीच नई मूर्ति Vs पुरानी मूर्ति पर बहस तेज हो गई है. ज़ी न्यूज़ के खास शो Taal Thok Ke में देखें इस मुद्दे पर बड़ी बहस।