Anju Pakistan News: सीमा-सचिन के बाद भारत की अंजू ने की सरहद पार! देखें EXCLUSIVE Interview
Jul 24, 2023, 15:38 PM IST
Anju Pakistan News: PUBG खेलते हुए प्यार में पढ़ने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और हिंदुस्तान के सचिन के बाद अब अंजू और नसरुल्लाह की कहानी सामने आ रही है। अब मोहब्बत की खातिर हिंदुस्तान की एक महिला ने सरहद लांघी है. सीमा ने जिस तरह सचिन के लिए सरहद की बंदिशों की परवाह नहीं की. ठीक उसी तरह ये भी अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई हिंदुस्तानी महिला. इस महिला का नाम अंजू है और इसके प्रेमी का नाम नसरूल्लाह है. इस रिपोर्ट में देखें अंजू का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू।