BREAKING NEWS: असम सरकार और DNLA के बीच समझौता, दोनों के बीच MoU पर हुए हस्ताक्षर | Amit Shah
Apr 28, 2023, 08:43 AM IST
असम में अब एक भी उग्रवादी समूह नहीं बचा है क्योंकि केंद्रीय मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हिमांता बिस्वा शर्मा और दो उग्रवादी समूहों ने शांति संदेश पर दस्तख्त किए हैं। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें क्या है पूरा मामला।