पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले खूनी `दंगल`...TMC कार्यकर्ताओं ने की बमबाजी
Jun 16, 2023, 20:02 PM IST
West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में जबरदस्त हिंसा हुई है. बीरभूम के आमदपुर में चीनी मिल के पास एक सोने मकान से बम बरामद किया है. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में हिंसा वाले इलाके में राज्यपाल भी पहुंचे है.