AIMIM चीफ असदुद्दीन औवेसी का PM पर निशाना
कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर पीएम मोदी लगातार सवाल उठा रहे हैं. जिसके बाद से लगातार सियासी बयान बाजी जारी है. AIMIM चीफ असदुद्दीन औवेसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. असदुद्दीन औवेसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी का भाषण देख कर लगता है कि जैसे भारत का वज़ीर-ए-आज़म नहीं बल्कि हिटलर बोल रहा है. ओवैसी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपको याद दिला रहा हूं कि मैंने संसद में सेशन के दौरान कहा था कि आज भारत का मुसलमान 1930 के यहूदी की तरह जो जर्मनी में यहूदी थे. उन्हें अपनी तरह समझता है.