Taal Thok Ke: आ रहे चुनाव, `भाईजान` का `गोडसे` दांव ?
Apr 08, 2023, 20:56 PM IST
गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर AIMIM के मुखिया बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी भड़क उठे, ओवैसी ने गोडसे को भारत का पहला आतंकवादी बताया है. ओवैसी के बयान पर शोभा यात्रा निकालने वाले बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा सिंह ने भी पलटवार किया है, टी राजा सिंह ने कहा नाथूराम से हमारा कोई संबंध नहीं है और भीड़ में कौन क्या लेकर आया.