Uniform Civil Code पर PM Modi के बयान के बाद AIMPLB ने बुलाई आपात बैठक, देर रात तक चली | UCC News
Jun 28, 2023, 12:43 PM IST
Uniform Civil Code पर पीएम मोदी के बयान के बाद लखनऊ में All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) ने आपातकालीन बैठक बुलाई। ये बैठक देर रात तक चली। असल में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए UCC को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि 'UCC पर लोगों को भड़काया जा रहा है। एक घर में दो कानून से घर नहीं चलेंगे'. जिसके बाद कड़ा कदम उठाते हुए AIMPLB ने आपात बैठक बुलाई।