जोधपुर में वायुसेना की `तरंग शक्ति`
Sep 12, 2024, 13:24 PM IST
Tarang Shakti 2024: 8 देशों का साझा युद्धाभ्यास देखें लाइव। Jodhpur Air Force Station पर चल रहा तरंगशक्ति युद्धाभ्यास 2024 अब अपने अंतिम फेज में है। तरंगशक्ति युद्धाभ्यास का अवलोकन करने के लिए Defense Minister Rajnath Singh पहुंचे। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। 12 से 14 सितम्बर तक आयोजित डिफेंस एविएशन एक्सपो का शुभारंभ भी करेंगे।