Ajay Maken on Congress Account Siezed: `115 करोड़ खाते में रखने को कहा गया`
Ajay Maken on Congress Account Siezed: कांग्रेस के खातों के फ्रीज़ होने पर अजय माकन का बयान सामने आया है. कोंग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि 115 करोड़ खाते में रखने को कहा गया है. इसके साथ उन्होंने आगे कहा कि हमारे खाते में 115 करोड़ नहीं हैं. 115 करोड़ से ऊपर पैसा तभी खर्च कर पाएंगे.