Ajay mishra Tenni on CAA: कब लागू होगा CAA, तारीख बता दी !
Nov 27, 2023, 16:06 PM IST
Ajay mishra Tenni on CAA: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने CAA को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मार्च 2024 तक CAA के नियम-कायदे तैयार हो जाएंगे. आपको बता दें कि अब तक 8 बार CAA की अवधि बढ़ाई जा चुकी है. मंत्री ने बताया है कि विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में CAA के खिलाफ करीब 220 याचिकाएं दायर की हैं. उन्होंने कहा है कि यकीनन CAA लागू होगा.