Mukhtar Ansari को उम्रकैद पर अजय बोले, `32 साल से इस फैसले का इंतज़ार था`
Jun 05, 2023, 15:52 PM IST
Awadhesh Rai Hatyakand: 32 साल पहले हुए अवधेश राय हत्याकांड मामले में आज एमपीएमएलए कोर्ट का फैसला आया। इस मामले में मुख़्तार अंसारी को दोषी करार करते हुए उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई. इसे लेकर अवधेश राय के भाई अजय राय बोले, '32 साल से इस फैसले का इंतज़ार था'