चाचा शरद से अजित पवार की सीक्रेट मीटिंग, शिंदे की हो जाएगी विदाई?
Aug 13, 2023, 13:22 PM IST
अजित पवार के एनसीपी से बगावत के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल एक बार फिर तेज है। शनिवार को चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच पुणे के एक बिजनेसमैन के बंगले में सीक्रेट मीटिंग हुई।