पवार के फैसले से नाराज थे अजित, बगावत कर दिखा दी पावर!
Jul 02, 2023, 22:30 PM IST
रविवार को सियासत सुस्त रफ्तार से चल रही थी, तभी महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया। और ये भूचाल तब थमा जब एकनाथ शिंदे सरकार 'ट्रिपल इंजन' की सरकार में बदल गई... और शिंदे-फडणवीस की डबल इंजन वाली सरकार में अजित पवार तीसरे इंजन की तरह जुड़ गए। मुंबई से दूर पुणे में पवार इन सबसे अनजार रहे और भतीजे अजित ने 'खेला' कर दिया।