Akanksha Dubey Case: Ghaziabad Court ने Samar Singh को Transit Remand पर Varanasi Police को सौंपा
Apr 07, 2023, 14:44 PM IST
आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में समर सिंह को ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद ग़ाज़ियाबाद कोर्ट ने समर सिंह को 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी पुलिस को सौंप दिया है। Akanksha Dubey Case: Ghaziabad Court ने Samar Singh को Transit Remand पर Varanasi Police को सौंपा