विपक्षी गठबंधन INDIA की साझा प्रेस वार्ता
May 15, 2024, 12:41 PM IST
INDIA Alliance Press Conference: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने साझा प्रेस वार्ता की। इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्ष पर बड़ा हमला किया और कहा, 'बीजेपी के मजबूत लोग हमारे लोगों को नामांकन करने से रोक रहे हैं। इलेक्शन एजेंट को डरा रहे हैं। हैदराबाद में भाजपा की कैंडिडेट बुर्खा उठाकर देख रही है. इस स्थिति में डरा डराकर चुनाव हो रहा है. हम मजबूती के साथ लड़ रहे हैं. गठबंधन आगे है भाजपा पीछे है. हमने देश को बहुत कुछ दिया है. गांधी नेहरू अंबेडकर सबने योगदान दिया सेकुलर और समानता की बात की. इसको बदलने की कोशिश ये लोग कर रहे हैं.आरएसएस के नेता मोहन भागवत ने ये बात कही को हम आएंगे तो संविधान में बदलाव करेंगे।