Akhilesh Yadav Attacks BJP: SP अध्यक्ष ने योगी सरकार को घेरा कहा, `यूपी में तमंचे वाली सरकार है`
Apr 26, 2023, 14:04 PM IST
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर वार करते हुए बड़ा बयान दिया और कहा कि, 'यूपी में तमंचे वाली सरकार है. जाति-धर्म देखकर एनकाउंटर होता है'. इस रिपोर्ट में विस्तार से सुनिए अखिलेश ने बीजेपी को घेरते हुए क्या कुछ कहा।