Akhilesh Yadav on CM Yogi: बीजेपी के वार पर अखिलेश का पलटवार
Feb 08, 2024, 17:08 PM IST
Akhilesh Yadav on CM Yogi: विधान सभा में CM योगी के वार पर सपा मुखिया अखिलेश यादव का पलटवार भी सामने आ गया. सपा मुखिया ने कहा अभी ये तय होना बाकी है कौन कौरव है और कौन पांडव है. अगर ये संख्या बल से होता है तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है.