अखिलेश यादव का योगी सरकार बड़ा हमला
सोनम Aug 21, 2024, 14:12 PM IST अखिलेश यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव बोले, लोन का रास्ता बंद करने की साज़िश. युवाओं के आक्रोश के आगे नहीं टिका फरमान. नौकरी के सहारे युवाओं ने लोन लिया. BJP दुख-दर्द देकर सत्ता की धौंस दिखा रही. HC के फैसले के बाद बैंक कर रहे रिकवरी'.