अखिलेश के `ऑफर` से BJP विधायकों में भगदड़!
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर यूपी के राजनीति में सनसनी मचा दी है. उन्होंने अपने ही अंदाज में मानसून ऑफर दे दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि, '100 लाओ, सरकार बनाओ.' अखिलेश यादव के पर चर्चा का बाजार गर्मा गया है.