Subrat Pathak on Akhilesh Yadav: अखिलेश की विचारधारा पाकिस्तानी है- सुब्रत पाठक
Subrat Pathak on Akhilesh Yadav: सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। सुब्रत ने कहा अखिलेश की विचारधारा पाकिस्तानी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अखिलेश देश का सबसे बड़ा सांप्रदायिक चेहरा है। सुब्रत पाठक ने कहा दंगाइयों को संरक्षण देते थे अखिलेश।