Jaya Kishori Controversy Update: कैसे बढ़ी जया किशोरी की मुश्किलें?
Oct 30, 2024, 17:49 PM IST
कथावाचक जया किशोरी अपनी आभा भाषा और व्यक्तित्व की वजह से जबरदस्त लोकप्रिय हैं. उनकी इसी प्रतिभा की वजह से वो देश की बडी आध्यात्मिक वक्ता बन गईं. सोशल मीडिया पर उनके करोड़ों फॉलोवर्स हैं. लेकिन इस सोशल मीडिया में उनकी एक तस्वीर वायरल हो गई जिसमें वो एक हैंडबैग के साथ नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया में दावा किया गया ये बैग गाय के चमड़े से बना है. विवाद बढ़ा तो खुद जया किशोरी सामने आईं और दो टूक कह दिया कि वो संत नहीं हैं.